Hindustan Unilever Limited Company आज भारत की सबसे बड़ी FMCG यानि Fast Moving Consumer Goods कंपनी है |
- क्या आप जानते है हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड कंपनी की शुरुआत कैसे हुई ?
- क्या वाकई में ये कंपनी भारत की कंपनी है ?
- आखिर ये कंपनी देश की सबसे बड़ी FMCG कंपनी बनी तो बनी कैसे ?
- अच्छा इस कंपनी की मार्केट वैल्यू क्या है ?
- HUL कंपनी का शेयर आखिर इतना गिर क्यों रहा है ?
- क्या ये कंपनी आगे भी ऐसे ही ग्रोथ करती रहेगी ?
- आखिर इस कंपनी की असल कहानी क्या है ?
HUL का इतिहास
बात सन 1931 की है जब यूनिलीवर ने भारत में पहली बार अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान वनस्पति मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की स्थापना की थी | इसके बाद सन 1933 में लीवर ब्रदर्स इंडिया लिमिटेड और सन 1935 में यूनाइटेड ट्रेडर्स लिमिटेड की स्थापना की गयी | फिर सन 1956 आते आते नवंबर 1956 में इन तीनो कंपनियों को मिलाकर एक नयी कंपनी का निर्माण किया गया जिसे हम एच यू एल यानि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के नाम से जानते है |
Hindustan Unilever Limited ने अपनी Equity की 10% हिस्सेदारी भारतीय जनता को दी और ऐसा करने वाली यह पहली विदेशी सहायक कंपनी है |
क्या HUL एक भारतीय कंपनी है ?
Hindustan Unilever Limited एक England की कंपनी Unilever का एक भाग है जिसे भारत में व्यापर करने के लिए Unilever ने Bharat में पंजीकृत कराया है | इसका मुख्यालय London, England में है | Bharat में इसका मुख्य कार्यालय Mumbai में है | Hindustan Unilever Company द्वारा कमाया हुआ 67% लाभांश इंग्लैंड/England भेजती है |
इसका मतलब यह हुआ की ये कंपनी मुख्य रूप से England की कंपनी ही है जो Bharat में पंजीकृत होके और अपनी Equity का मात्र 10% भाग भारतीयों को देकर अपना व्यापार कर रही है |
HUL भारत की सबसे बड़ी कंपनी कैसे बनी ?
Hindustan Unilever Limited की Parent कंपनी Unilever पिछले कई सालो से पुरे विश्व स्तर पर अपना कारोबार कर रही है | खुद HUL भारत में पिछले 90 साल से अपना व्यापार कर रही है | HUL के वृहद स्तर के कारोबार का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की आज HUL के पास 50+ Brands है जो अपनी अपनी Category में Top पर आते है |
HUL एक FMCG कंपनी है जिसके कारण इसके प्रोडक्ट्स की लगभग हर उपभोक्ता को जरुरत पड़ती है साथ ही इसके पास बहुत बड़ा Product Portfolio है जिसमें इतने सारे ब्रांडेड और जरुरी प्रोडक्ट्स है की लगभग हर इंसान इनका प्रोडक्ट कभी न कभी, कही न कही यूज़ करता ही है |
HUL के प्रोडक्ट्स पर अगर जरा सी नजर डाले तो ये कंपनी Soap से लेके Tea तक, Coffee से लेकर Ketch-Up तक, Ice Cream से लेके Face Cream तक, Shampoo से लेके Water Purifier तक, Perfume से लेके Horlicks तक, Toothpaste से लेके Make-Up तक, बहुत सी चीज़े जो हमारे Daily Routine में काम आती है सभी बनाती है |
आज भारत के लगभग 10 में से 9 घरो में Hindustan Unilever Limited के Product काम में लिये जाते है |
HUL का मार्किट कैप
दिसंबर 2023 के Data के अनुसार HUL कंपनी का Market Cap 70.60 Billion Doller का है | HUL भारतीय मार्किट के FMCG Sector में अकेला 30 % के Market Share के साथ अपना दबदबा कायम करके बैठा है |
HUL का शेयर गिर क्यों रहा है ?
HUL में पिछले कुछ महीनो में कुछ ख़ास बदलाव हुए है | जिससे उसके Share के Price में होने वाले Fluctuation के 4 Major कारण है जिसे हम एक एक करके समझते है |
1. जैसे जून 2023 तक HUL की कमान Sanjiv Mehta जो की काफी कुशल और योग्य CEO थे ने संभाली हुई थी जिसे उनके June 2023 में Retire होने के उपरांत नए CEO Rohit Jawa जो की कुशल और योग्य व्यक्ति है को सौंप दी गयी है | 27 June 2023 जिस दिन नए सीईओ Rohit Jawa ने कमान संभाली थी उस दिन HUL के Share की Price 2651 रुपये थी जो की 6 July 2023 को 2757 रूपए पर पंहुची | यानि 27 June 2023 (2651rs) नए CEO के बनने से 10 दिन के भीतर 6 July 2023 तक शेयर 106 रुपये की बढ़ोतरी कर 2757 रुपये तक पंहुचा |
लेकिन चौकाने वाली बात ये है की इसके बाद आज तक कंपनी के शेयर ने 27 June 2023 वाले Price Tag 2651 रुपये को Cross नहीं किया Even इस Price Tag को Touch तक नहीं कर पाया | यानि की HUL का शेयर पिछले 6 महीने से Non Profitable और Non Progressive रहा जिस कारण इनके पिछले 6 महीने के Investor को अभी तक उनके Investment की Fair Value नहीं मिल पायी है उल्टा आज तारीख 12 December 2023 तक जिस दिन HUL के Share की कीमत 2501 रुपये है उन Investor को 150 रुपये प्रति शेयर का यानि 5.7% का नुकसान हुआ है | अब HUL के Share में गिरावट उनके नए CEO के Management के कारण है या इसका कोई और कारण है ये तो बढ़ते वक़्त के साथ ही पता चलेगा |
2. एक नयी News के अनुसार 1 December 2023 को HUL के Management Committee ने Announces Key में Changes किया जिसमे उन्होंने Beauty और Personal Care डिवीज़न पर ज्यादा Focus करने पर प्रभाव डाला है साथ ही HUL को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए Digital Agenda मजबूत करने पर जोर डाला | Beauty और Personal Care डिवीज़न Dedicated Beauty और Wellbeing और Personal Care Business में Transfer हो जाएगा और ये Changes 1 April 2024 से लागु होंगे |
अब जरा इस News से Share Price में हुए Changes पर नजर डालते है तो 1 December 2023 को HUL के Share की कीमत 2564 रुपये थी ये News आने के बाद 2 दिन Share Market बंद था जब शेयर मार्किट 4 December को खुला तो HUL के Share में 40 रुपये का उछाल आया और 4 December 2023 को शेयर 2602 पर Close हुआ लेकिन इसके बाद आज दिनांक 12 December 2023 तक HUL कंपनी का Share लगातार गिर रहा है जो आज 12 दिसंबर 2023 कोई Market बंद होने के साथ 2502 रुपये पर Close हुआ यानि पिछले 7 दिनों (सप्ताह) में HUL के Share में लगभग 100 रुपये की गिरावट आयी जिसे अगर हम Percentage में Convert करे तो यह लगभग 4% की गिरावट होती है | इस गिरावट की वजह हम इस Key Changes वाली News को मान सकते है |
3. HUL ने हाल ही में अपने Parent कंपनी Unilever को दी जाने वाली Fees में बदलाव किये है HUL ने इस बार और आगे के कई सालो तक Unilever दी जाने वाली फीस/Fees को बढ़ाया है जिससे HUL के निवेशक नाराज है और Investor की यह नाराजगी Share में होने वाली गिरावट से साफ़ साफ़ नजर आती है |
4. HUL कंपनी के Share में होने वाली गिरावट की मुख्य वजह उसके सबसे बड़े Competitor और देश की दूसरी सबसे बड़ी FMCG कंपनी ITC को मान सकते है | क्योकि ITC पिछले कही महीनो से अच्छी Growth के लिए काफी चर्चा में बना हुआ है साथ ही ITC के Share के Price काफी तेजी से बढ़ रहे है जिससे HUL के निवेशकों का रुझान HUL के प्रति कम होकर ITC के तरफ बढ़ रहा है जिससे हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के Share Price लगातार गिर रहे है और ITC के Share Price लगातार बढ़ रहे है | आज ITC Market Cap के मामले में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को कांटे की टक्कर दे रही है और अगर ITC इसी तरह तेजी से आगे बढ़ती रही तो बहुत जल्द यह कंपनी देश के FMCG मार्किट के King यानि Number 1 Company हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को पीछे छोड़ यानि पछाड़कर देश की Number 1 FMCG कंपनी बन जायेगी | आज दिनांक 12 December 2023 को ITC का Share Price 453 रुपये है |
Growth Of Hindustan Unilever Limited
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का Initial Public Offer यानि IPO सन 1956 में आया था | हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड दिनांक 6 July 1956 को सबसे पहले BSE यानि Bombay Stock Exchange पर List हुई उसके बाद NSE यानि National Stock Exchange, Calcutta Stock Exchange, Madras Stock Exchange और Delhi Stock Exchange पर List हुई |
HUL कंपनी का Share Price साल 1990 में 9.48 रुपये था अगर आप Year 1990 में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में 10,000 रुपये Invest करते तो आपका Investment 33 साल में Grow होकर 2023 के End तक 26.53 लाख हो गया होता जो की 26434.2% होता है | जिसका अगर CAGR यानि Compound Annual Growth Rate निकाला जाये तो ये 18.4% का CAGR होता है |
HUL Products
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के पास आज 50 से भी ज्यादा अलग अलग FMCG प्रोडक्ट्स उपलब्ध है जो बाजार में काफी अच्छी मात्रा में बिक रहे है और अपनी अपनी Category में अच्छी Position पर है | हम उनमे से कुछ बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय Brands के बारे में एक एक करके बात करते है |
1. Surf Excel Detergent Powder
HUL कंपनी बहुत सारे Products बनाती है जिसमे से ये एक काफी Popular Product है जिसका नाम Surf Excel है | कंपनी द्वारा इस प्रोडक्ट को 10rs में 75 Gram से लेके 1Kg और 5Kg की Packaging में भी बेचा जा रहा है ताकि उनका यह प्रोडक्ट हर घर, हर दुकान, गली मोहल्ले, कोने नुक्कड़ तक पहुंच जाए और हर कोई उसे खरीद पाए | इसके साथ ही कंपनी ने इस प्रोडक्ट की अलग अलग Varieties भी निकाली है ताकि इस Product को Premium Segment में भी बेचकर बड़ा Margin भी कमाया जा सके |
2. Glow & Lovely Cream
Glow & Lovely जो की पहले Fair & Lovely के नाम से बिकता था HUL का लड़कियों के बिच एक बहुत ही पसंदीदा प्रोडक्ट है | Surf Excel की तरह HUL इसे भी Different Size Of Packaging Model में बेचती है | यह प्रोडक्ट 10rs में 9 Gram से लेके और भी बड़ी Packaging में हर छोटी बड़ी दुकान पर आपको मिल जायेगा | Beauty & Care के Section में HUL की Unique Marketing Strategy ने इसके Glow & Lovely प्रोडक्ट को दूसरे ब्रांड्स से इसे हमेशा अग्रणी रखा है |
3. Closeup Toothpaste
Closeup जो की HUL का एक Toothpaste ब्रांड है इसकी Unique Marketing Strategy ने इसको युवाओ के बिच काफी पसंद किया जाने वाला ब्रांड बना दिया | Closeup का विज्ञापन कुछ इस तरह से किया गया की इसके उपयोग से आपको हर पल ताज़ा साँसे मिलती है जिससे युवा काफी ज्यादा आकर्षित होने लगे | HUL यहाँ भी अपनी Same Strategy की साथ प्रोडक्ट को अलग अलग Sizes और Varieties में बेचता है ताकि ज्यादा से ज्यादा माल बेचा जा सके |
HUL Conclusion
आज हमने HUL यानि Hindustan Unilever Limited के बारे में विस्तार से बात की हमने Company की Journey से लेके उसकी Growth को Analysis किया , उसके देश के नंबर 1 FMCG ब्रांड बनने से लेके उसके Share Price के बारे में खुलके बात की, उसके Market Cap से लेके उसके Competition के Movement पर नज़र डाली और उसके Products/Brands के बारे में जानकारी ली |